छपरा शहर से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को घर में घुसकर उसे गोली मार दी है। घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर मोहल्ला की है। गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभूनाथ नगर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के 42 वर्षीय पुत्र चंद्रकांत सिंह उर्फ अशांत सिंह के रूप में की गई हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने घर पर थे, तभी संध्या पहर कुछ युवक उनके घर पर पहुंचे और बात-बात में उनके सिर पर पिस्तौल तान दिया। यह देखकर उनकी पत्नी गुड्डी सिंह ने अपराधी का पिस्टल पकड़ लिया तबतक पिस्टल नीचे हो गई और उन अपराधियों के द्वारा तीन गोली चलाई गई। जिसमें एक गोली एग्जिट बताई जा रही है. वहीं दूसरी गोली पेट के नीचे फंसी हुई है।
दाना तूफान ने किसानों के लिए खड़े किए आफत, हो रहा फसलों को नुकसान
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एक्सरे कराया गया। वहीं स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। हालांकि समाचार प्रेषण तक यह जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि अपराधियों ने घर में घुसकर कैसे गोली मारी है और उनकी क्या दुश्मनी है?