राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत कुल 38 आरोपियों को बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े अंतिम मामले में अब से कुछ ही देर बाद सीबीआई कोर्ट में आरोपियों को सजा सुनायी जायेगी। जहां सबकी निगाहें लालू यादव के सजा पर टिकी हुई है। वहीं राजद नेता और कार्यकर्ता चाह रहे हैं कि राजद सुप्रीमो को कम से कम सजा हो। बता दें कि चारा घोटाले के 4 मामलों में लालू यादव अब तक साडे 27.5 साल की सजा काट चुके हैं।
1996 से साये की तरह से कर रहा है पीछा
मालूम हो कि चारा घोटाले साल 1996 से साये की तरह से लालू यादव का पीछा कर रहा है। उसी साल पटना हाईकोर्ट (Patna High court) की निगरानी में सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू की थी। इसी जांच के दौरान 30 जुलाई 1997 को पटना की विशेष अदालत में सरेंडर और पहली बार जेल जाने की उनकी कहानी शुरू हुई थी।
वहीं मालूम हो कि इसके पहले 25 जुलाई 1997 को विशेष अदालत द्वारा गिरफ्तारी का वारंट निर्गत होने पर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी और पहली बार 30 जुलाई 1997 को जेल गए थे। यहां उन्होंने करीब 135 दिन जेल में बिताए थे। इसके बाद फिर 28 अक्टूबर 1998 को दूसरी बार जेल गए, जहां वे 73 रहें। पांच अप्रैल 2000 को तीसरी बार जेल गए तो 11 दिनों बाद जमानत मिली। उन्हें साल 2000 के ही 28 नवंबर को भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक दिन के लिए जेल जाना पड़ा था।
15 फरवरी से डोरंडा कोषागार मामले में फिर से जेल में
लालू यादव तीन अक्टूबर 2013 को चारा घोटाला के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद 70 दिन जेल में रहे। फिर, 23 दिसंबर 2017 को चारा घोटाले से जुड़े एक अन्य मामले में सजा होने के बाद जेल गए तो 17 अप्रैल 2021 को जमानत मिल सकी थी। अब 15 फरवरी 2022 को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव फिर जेल में हैं।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/02/Lalu-3.png)