पटना : मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना सहाब और उनके बेटे ओसामा राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। एक दिन पहले राबड़ी आवास पर लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ हिना और ओसामा की मुलाकात भी हुई। इस मुलाकात में ही एक बार फिर राजद में शहाबुद्दीन परिवार के दुबारा प्रवेश का रास्ता फाइनल हुआ।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हिना सहाब और ओसामा के पार्टी में शामिल हिने से राजद काफी मजबूत होगा। आज जो स्थिति है उस स्थिति में हम लोगों को एक साथ रहना है और इसीलिए ओसामा के साथ-साथ हिना सहाब भी हम लोगों के साथ आई हैं। इससे सीवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को बहुत फायदा होगा और पार्टी मजबूत होगी। बता दें कि अगले साल 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव है। ऐसे में ओसामा के पार्टी में शामिल होने से यह चर्चाएं तेज हो गई है कि क्या 2025 में तेजस्वी यादव ओसामा को टिकट देने की तैयारी में है। क्या 2025 में वे विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे?
त्याग नहीं करेंगे अखिलेश यादव… गठबंधन नहीं हुआ तो महाराष्ट्र में अकेले लड़ेगी सपा
आपको बता दें कि सीवान में पहले राजद ने शहाबुद्दीन की मौत के बाद लोकसभा चुनाव में हिना शहाब को टिकट नहीं देने की योजना बनाई। लेकिन हिना ने ऐलान कर दिया कि वे हर हाल में निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। बाद में राजद की ओर से हिना को मानने की कोशिश भी हुई लेकिन हिना निर्दलीय चुनाव लड़ीं। खुद तो नहीं जीतीं लेकिन उनको मिले वोट से राजद की हार तय हो गई।
दोनों परिवार के बीच दिखी थी दूरी
लालू प्रसाद यादव और दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के रिश्ते अच्छे थे, लेकिन पूर्व सांसद के निधन के बाद दोनों ही परिवारों में काफी दूरियां आ गई थीं। हाल के समय में पारिवारिक और राजनीतिक तौर पर ये दूरी और बढ़ी। 2024 के लोकसभा चुनाव में दोनों परिवारों में काफी तल्खी दिखी थी। बागी तेवर अपनाते हुए हिना शहाब ने सीवान से लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा। हालांकि वो हार गई थीं। अब खबर है कि दोनों परिवारों के बीच जो दूरियां थीं, वह खत्म हो चुकी है।