रांची: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मीडिया के समक्ष हेमंत पर पुन: कटाक्ष किया। ईंडी गठबंधन के घटक दल कांग्रेस के नेता इरफान अंसारी द्वारा जामताड़ा नामांकन के दौरान सीता सोरेन को रिजेक्टेड माल कहकर संबोधित करने पर उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा कर दिया। यावराज ने इस पूरी प्रकरण की तीव्र भर्तस्ना करते हुए कहा कि झारखंड की जनता यहां की स्थिति जानती है। इरफान अंसारी ने जो कहा उसके बाद अगर हेमंत सोरेन में थोड़ा भी स्वाभिमान है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन वे चुपचाप बैठे हैं। जब वे भाभीमां के सम्मान की रक्षा नहीं कर सके तो झारखंड की बहन-बेटियों के सम्मान की रक्षा कैसे करेंगे। ऐसे व्यक्ति को 1 मिनट भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है। वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात को जनजागरूकता का अभियान बना दिया है। उन्होंने साइबर अपराध के तथ्य भी प्रस्तुत किए, ताकि जनता इससे बच सके।