भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के पिता, ई. प्रणव कुमार पांडेय (चुन्नू), जदयू में शामिल हो गए हैं। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें पार्टी ऑफिस में पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पहले उन्होंने कहा था कि प्रणव कुमार पांडेय के पार्टी में जुड़ने से नीतीश कुमार का हाथ मजबूत होगा। संजय झा ने कहा कि, वह हमारे पार्टी में पहले भी थे। समता पार्टी से पहले जुड़े हुए थे। बीच में कुछ घरेलू कार्य के कारण अलग हुए थे और अब फिर से हमारे पार्टी में जुड़ रहे हैं।
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से ‘अपनी गलतियों का कफ़्फ़ारा’ कर रहे लालू यादव !
बता दें कि प्रणव पांडेय एक सफल बिजनेसमैन हैं और समाज सेवा में भी गहरी रुचि रखते हैं। उनकी मां सावित्री शर्मा, नवादा की पूर्व सिविल सर्जन रहीं हैं। प्रणव पांडेय का बचपन नवादा में बीता, जहां उन्हें जिला के प्रख्यात राजनीतिज्ञ और चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह का मार्गदर्शन मिला। डॉ. शत्रुघ्न नीतीश कुमार की समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। माना जा रहा है कि जदयू उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में नवादा या औरंगाबाद क्षेत्र से टिकट भी दे सकती है।