राजद सुप्रीमों लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक वीडियो शेयर किया है। जहां एक बैंक के अंदर हिजाब को लेकर लड़की और उसके परिजनों का बैंक कर्मियों से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक लड़की बेगूसराय के मंसूरचक स्थिति यूको बैंक की शाखा में पैसे के निकासी के लिए पहुंची। जहां बैंक के अधिकारीयों ने उसे हिजाब का हवाला देते हुए ट्रांजैक्शन करने से रोक दिया। हालांकि बैंक कर्मियों के इस दुर्व्यवहार के बाद लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और अधिकारीयों के साथ बहस करने लगे।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि बैंक अधिकारीयों से लड़की के परिवार वाले हिजाब पर आपत्ति जताने वाले आदेश दिखाने की मांग करने लगे। वहीं इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को रिट्वीट कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कई सवाल पूछा गए है। बता दें कि तेजस्वी यादव ने इस ट्वीट के सहारे नीतीश सरकार का जमकर धेराव किया है।
दोषीयों की गिरफ्तारी की मांग
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से सवाल किया है कि कुर्सी के लिए बिहार में यह सब क्यों किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा की मैंने माना कि आप अपने विचार, नीति और सिद्धांत तो पहले ही भाजपा के पास गिरवी रख चुके है लेकिन संविधान की जो शपथ ली उसका तो ख्याल रखें। साथ ही दोषीयों को गिरफ्तार करने कि मांग की। बता दें की इस वीडियो के बहार आने के बाद बिहार में हिजाब को लेकर राजनीतिक भूचाल आ चुका है।