पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Purnia MP Pappu Yadav) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मार देने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने भारत सरकार के गृह विभाग से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए।
बता दें कि सांसद को धमकी देने वालों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो-दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी, साथ ही डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है। पूर्णिया के आइजी के निर्देश पर एसपी ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पप्पू यादव को जान से मारने की मिली धमकी, जेल में बंद गैंगस्टर के गुर्गे ने धमकाया
सुरक्षा की लगायी गुहार
इस मामले में सांसद पप्पू यादव ने कहा, “लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है। मैंने बिहार के डीजीपी और पूर्णिया के आईजी को इससे अवगत कराया है। गृह मंत्री अमित शाह से भी हमारी बात हुई है।” पप्पू यादव ने कहा, “मुझे लगातार धमकी मिल रही है। मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है। सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की दरकार है।”