जामताड़ा: बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने आज जामताड़ा विधानसभा सीट से अपनी नामांकन किया। उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में जाकर अपना नामांकन पर्चा भरा। इस दौरान उन्होने कहा कि इस बार बीजेपी की सरकार बनने वाली है। अपने नामामंकन को लेकर सीता ने ट्वीट कर कहा कि जोहार आज मां चंचला देवी के पवित्र स्थल, जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है। इस बार, जामताड़ा विधानसभा आपके सहयोग से एक नया कीर्तिमान रचेगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। बता दें कि जामताड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी की सीता सोरेन का मुकाबला कांग्रेस के इरफान अंसारी से सीधा मुकाबला होगा।वहीं अपने नामांकन के बाद जामताड़ा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा, “मैं जामताड़ा की जनता को संदेश देना चाहती हूं कि जो यहां का विकास अधूरा है हम उसे पूरा करेंगे और इतने साल तक लोग जो इरफान अंसारी के आतंक से दबे हुए थे उस आतंक से मुक्ति दिलाएंगे। आने वाले दिनों में जामताड़ा विधानसभा का विकास होगा। यहां की परिस्थिति से मैं परिचित हूं। जनता मुझे प्यार और सम्मान दे रही है।