झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले ED ने रांची में एक बार फिर अपनी दबिश डाली है। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार सुबह को झारखंड के वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह समेत अन्य करीबी रिश्तेदार और संबंधित अधिकारियों के CA के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि 17 ठिकानों पर छापेमारी शराब घोटाले के तहत की गई है।
दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। रांची के विकास कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था, इसके बाद रायपुर में FIR दर्ज की गई। आवेदन में कहा गया था कि ‘शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में ही रची गयी थी और आबकारी नीति में फेरबदल कराया।’