दीपवाली और छठ के लिए बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों में अपने घर की तरफ जा रहे हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा बिहार के लोग हैं जो छठ पर्व के लिए अपने घर लौट रहे हैं। इस वजह से बड़े शहरों के स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ट्रेनें पूरी तरह से भरी हुई हैं। यहां तक की ट्रेन के टॉयलेट में भी बैठकर लोग सफर कर रहे हैं।
बिहार में NDA या महागठबंधन, तीसरा कोई विकल्प नहीं… आनंद मोहन ने प्रशांत किशोर पर कसा तंज
एक वीडियो को लेकर कांग्रेस ने रेल मंत्री पर निशाना साधा है और सवाल पूछा है कि जो सात हजार स्पेशल ट्रेनें चलवाई हैं, वो कहां हैं? वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं।वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है। एक शख्स वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। वीडियो में दिखाई दिया कि ट्रेन के छोटे से बाथरूम में एक दो नहीं बल्कि करीब आठ लोग बैठे हुए हैं। बाथरूम में आठ लोग बैठे हैं तो पूरी ट्रेन का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
कांग्रेस ने रेल मंत्री पर कसा तंज
वीडियो शेयर कर कांग्रेस की तरफ से लिखा गया है कि रील मंत्री जी… बिहार जाने वाले 8 यात्री ट्रेन के टॉयलेट में बैठे हुए हैं। सभी त्योहार पर अपने घर जा रहे हैं। तस्वीरें दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन की हैं। अगली रील में ये फुटेज लगा लीजिएगा। बाकी ये बता दीजिए कि दीवाली और छठ के लिए जो 7,000 स्पेशल ट्रेन चलाई हैं- वो कहां चल रही हैं?
बता दें कि रेलवे की करीब 7000 स्पेशल ट्रेनें लोगों के लिए चल रही है लेकिन दिवाली और उसके बाद छठ के त्योहार पर कंफर्म रेल टिकट की मारामारी के चलते प्रवासियों के लिए घर जाना मुश्किल हो रहा है। सामान्य दिनों में लंबी दूरी के लिए चलने वाली नियमित ट्रेनों में नवंबर के अंत तक सीट उपलब्ध नहीं है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात से बिहार-उत्तर प्रदेश जाने व दक्षिण भारत से इन प्रदेशों में आने वाली प्रमुख ट्रेनों में नवंबर के दूसरे सप्ताह तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा।