लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने और सरकार से सुरक्षा की मांग करने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अब बेफिक्र हो गए हैं। वह झारखंड में चुनाव प्रचार करने पहुंच गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि मैं बेफिक्र हूं! जनसेवा में रमा हुआ हूं। झारखंड बचाने में जुटा हुआ हूं। सरकार अपनी ज़िम्मेदारी समझे, उपयुक्त कदम उठाए, न उठाए, वह जाने। जनता मेरी जान है जहान है, जिद पर अड़ा हूं। न कदम पीछे खींचेंगे, न कर्तव्य पथ से डिगेंगे।
डुमरी में बजा हेमंत का डंका, बेबी देवी के लिए मांगे वोट कहा, कभी नहीं डरा है झारखंड मुक्ति मोर्चा
एक और पोस्ट में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा है कि तीर धनुष हाथ में लेकर अंग्रेजों को मार भगाए थे। आज तो संविधान की ताक़त भी है तो अंग्रेजों के चाटुकार कब तक टिकेंगे? झारखंड में बस एक लड़ाई है, आदिवासी स्वाभिमान बनाम अडानी की ग़ुलामी का अरमान. सिद्धू कान्हू, तिलका मांझी, बिरसा के वशंज न डरे हैं, न डरेंगे, सदैव लड़े हैं, लड़ेंगे!
सुरक्षा देना सरकार का काम
बता दें कि बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने झामुमो के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया। पप्पू यादव ने कहा कि मैंने सामाजिक न्याय की लड़ाई में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं। मेरी किसी के साथ कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। मैं केवल मुद्दों के बारे में बात करता हूं, मुझे सुरक्षा प्रदान करना सरकार का काम है। आगे उन्होंने कहा कि मैं जनता की सेवा करने के लिए काम कर रहा हूं।
इसके अलावा सोमवार की सुबह उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने के मामले पर भी उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा, मेरी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, वैचारिक बात करता हूं। मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं, विचारों की बात तो मैं बोलूंगा। सुरक्षा देना या ना देने की जिम्मेदारी सरकार की है’। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की कई बार कोशिश की। ये लोग ऐसे लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं, जिन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि मैंने इस संबंध में डीजी और एसपी से बात की है। धमकी मिलने के बाद भी मैं मुंबई गया था और वहां अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिला।
सुबह मिली थी जान से मारने की धमकी
दरअसल, बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव को सोमवार की सुबह जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई द्वारा वॉट्सएप ऑडियो कॉल के जरिए दी गई। सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। साथ ही ऑडियो कॉल से जुड़े वॉट्सएप के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं। हालांकि धमकी मिलने से पहले पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर को ही गृह मंत्रालय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। इसको लेकर पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा।