दैनिक जागरण के पूर्व संपादक शैलेंद्र दीक्षित (Shailendra Dixit) का निधन हो गया है। सोमवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। दैनिक आज और दैनिक जागरण में अपने पत्रकारिता करियर का अधिकतम समय व्यतीत करने वाले शैलेंद्र दीक्षित खासे लोकप्रिय रहे हैं। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। इनसाइडर परिवार की ओर वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र दीक्षित जी को विनम्र श्रद्धांजलि।
निधन पर जताया शोक
शैलेंद्र दीक्षित के निधन पर पत्रकारिता जगत के कई लोगों ने शोक जताया है। दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ मधुरेश सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी है। मधुरेश सिंह अरसे तक दैनिक जागरण में शैलेंद्र दीक्षित में काम कर चुके हैं। मधुरेश सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मंजिल पाने का धाकड़ टिप्स बताने वाला चला गया।
हम सब आदरणीय शैलेंद्र दीक्षित जी की अगुवाई में अक्सर यह गाते थे …
“… राह पकड़ तू एक चला चल, पा जाएगा मधुशाला …”
मृत्यु से पहले दे गए जीने की सीख
वहीं शैलेंद्र दीक्षित के साथ काम कर चुके पटना के वरिष्ठ पत्रकार राजन आनंद ने बताया कि आज सुबह नौ बजे ही उनका एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि The game of life requires only one thing, a powerful mindset. राजन आनंद ने बताया कि सुबह के उनके मैसेज के बाद दोपहर की यह खबर हिला देने वाली है। उन्हें नमन।