लालू यादव को डोरंडा ट्रेजरी मामले में आज सजा सुनाई गई है, जिसमें उन्हें 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जिसके बाद लालू यादव (Lalu Yadav) ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं उनसे लड़ता हूँ जो लोगों को आपस में लड़ाते है। वह लोग मुझे हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फँसाते है। मैं ना कभी डरा हूँ ना ही झुका हूँ, सदा लड़ाता आया हूँ और लड़ता ही रहूँगा। लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है और ना आएगा। साथ ही उन्होंने अपने दुसरें ट्वीट में लिखा कि अन्याय असमानता से, तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से, लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा, डाल कर आँखों में आँखें , सच जिसकी ताक़त है, साथ है जिसके जनता फिर उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें।
बेटी का है पूरा समर्थन
लालू यादव के इस ट्वीट के साथ उनकी बेटी रोहिणी आर्चाया ने ट्वीट कर अपने भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि अस्मत चोरों में खुशी की लहर दौड़ी है क्योंकि बिहार का शेर अब जेल की सलाखों में कैद है। साथ ही उन्होंने कहा कि सब का हिसाब लिया जाएगा और जेल की सलाखें अस्मत चोरों की चीखों से गूंज जाएगी।