[Team Insider] झारखण्ड में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बदलते मौसम क साथ लोगो को थोड़ी बहुत रहत भी मिल रही है। बात करे तो 19 फरवरी से ही राज्य में बदल छाए हुए है। 20 फरवरी को सभी जिलो में आसमान में बदल छाए रहे। लेकिन 23 से 25 फरवरी से फिर मौसम का मिजाज़ बदला सा दिखेगा। राज्य में पिछले 24 घंटो में मौसम शुष्क रहा।
अगले दो दिनों तक मौसम रहेगा साफ़
राज्य में कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वही 20 फरवरी की बात करें तो सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए रहे। हालांकि बारिश होने की सूचना नहीं है। 21 और 22 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। आसमान मुख्यता साफ रहेगा। वही 23 फरवरी को सुबह में मौसम साफ रहेगा लेकिन दोपहर के बाद आंशिक बादल छा सकते हैं। इसका पूर्वानुमान लगाया गया है।
कैसा रहेगा तापमान
वही तापमान की बात करें तो राज्य में कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड ऊपर चला गया है । अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर चला गया है।आसमान में बादल छाए रहने का असर दिन रात के तापमान पर पड़ रहा है । दिन के तापमान में 1.2 डिग्री और रात के तापमान में 1.4 डिग्री का इजाफा हुआ है। इसके बावजूद दिन और रात में पारा सामान्य से ऊपर नहीं पहुंच सका।सोमवार को तापमान 27 डिग्री रहा और रात को 10 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। वही 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।