जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद भाजपा में उपेक्षित कार्यकाल झेलने के बाद आरसीपी सिंह ने अपनी नई पार्टी लांच कर दी है। दिवाली के दिन आरसीपी सिंह ने पार्टी का ऐलान किया। पार्टी का नाम रखा गया है आप सबकी आवाज यानि आसा (ASA)।
गुरुवार को अपनी नई पार्टी का ऐलान करते हुए आरसीपी सिंह ने बताया कि पार्टी का नाम ‘आसा’ रखा गया है। पार्टी के झंडे में 3 रंग होंगे। झंडे में सबसे ऊपर हरा, बीच में पीला, नीचे नीला रंग होगा। आरसीपी सिंह ने चुनावी तैयारी के साथ पार्टी लांच की है। चुनाव आयोग से जब सिंबल मिलेगा तो झंडे के बीच के पीले रंग वाले हिस्से में पार्टी का लोगो काले रंग से आएगा।
वैसे तो आरसीपी सिंह का दावा है कि पार्टी लांच के साथ ही 140 सीटों पर उम्मीदवार तैयार हैं। लेकिन बिहार की राजनीति में दिवाली के दिन लॉन्च की गई उनकी पार्टी धमाका करेगी या फुस्स होगी, ये आने वाला वक्त बताएगा।