बिहार में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब के आरजेडी में शामिल होने के बाद से सियासत तेज हो गई है। पहले जेडीयू और बीजेपी ने लालू यादव की पार्टी राजद पर हमला बोला। अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बिहार अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने आरजेडी और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है। आपको बता दें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ओसामा शहाब को पार्टी सदस्यता दिलाई थी। इस मौके पर तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।
एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि आरजेडी में ओसामा शहाब शामिल हुआ है, शहाबुद्दीन का बेटा। शहाबुद्दीन खुद कब्र से निकलकर बाहर नहीं आए हैं। वो बड़े लीडर थे। राबड़ी देवी की सरकार बनाने में ओसामा के पिता शहाबुद्दीन ने जान की बाजी लगा दी थी। वो शहाबुद्दीन सिसक-सिसक कर मर गए, उनकी लाश को भी देखने वाला कोई नहीं हुआ। इन लोगों ने ओसामा शहाब की दुर्गति की है।
धुआंधार दिवाली : पटना से आगे 9 शहर, हाजीपुर तो टॉप पर
अख्तरुल ने कहा कि शहाबुद्दीन की विधवा हिना शहाब जब इलेक्शन लड़ीं, तो आरजेडी ने उन्हें हराने में रोल अदा किया। तो शायद शहाबुद्दीन के बेटे भी घबरा गए। आरजेडी के पास कोई मुस्लिम चेहरा भी नहीं तो इन लोगों को अपनी कमजोरी का एहसास है। इसलिए ये लोग सिर्फ तमाशा कर रहे हैं।
एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि जैसे बिरयानी बनाते वक्त उसमें तेज पत्ता, खड़े मसाले डाले जाते हैं, और फिर पक जाने पर उसे सबसे पहले निकाल दिया जाता है। वैसी ही हालत मुसलमानों की सियासी दलों ने कर दी है। इलेक्शन के वक्त मुस्लिमों की बातें होती है। उन्हें मुद्दा बनाया जाता है। और जब सरकार बन जाती है। तो उन्हें भुला दिया जाता है। मुस्लिमों के साथ सिर्फ धोखा हो रहा है।