छठ महापर्व में अस्ताचलगामी सूर्य के अर्घ्य वाले दिन को दिल्ली सरकार ने प्रतिबंधित अवकाश की सूची में रखा है। लेकिन अब इस दिन पूरी छुट्टी होने की संभावना है। इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पहल करते हुए सूर्य अर्घ्य के लिए पूर्णकालिक अवकाश देने के लिए पत्र भेजा है।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य करने वाले दिन के लिए पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने के लिए दिल्ली की सीएम आतिशी को पत्र लिखा है।
दिल्ली के उपराज्यपाल का कहना है कि अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देना छठ महापर्व में महत्वपूर्ण है। इसलिए इस दिन पूर्णकालिक अर्घ्य की व्यवस्था होनी चाहिए। उपराज्यपाल ने दिल्ली के सीएम से शीघ्र ही इस छुट्टी की फाइल मांगी भी है।