हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता सलमान खान के करीबी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी है। बाबा सिद्दीकी की हत्या मुंबई में हुई। इधर बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई पर बयानबाजी शुरू कर दी। पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था, इस बयान के बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
इसे लेकर अब पप्पू यादव ने कहा कि मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है। मेरे जीवन में डर की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि लॉरेंस को जब मारना हो आए और मुझे मार कर जाए। मैं आपको रोक नहीं रहा हूं। जो लोग मेरी आलोचना करते हैं कि मैं डर गया हूं तो भैया मुझे मरवा दीजिए ना। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं जल्दी मरूं, मुझे जल्दी मरवा दीजिए, ताकि हिंदुस्तान से सच गायब हो जाए। मैं सबकुछ छोड़ सकता हूं, लेकिन डर के जीने की मुझे आदत नहीं है, अपने विचारधारा से समझौता नहीं करूंगा। पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का जब फोन आया था, तो मैंने उससे कहा था कि उसे किसको मारना है, ये उसका काम है।
गिरिराज सिंह ने शेयर किया चीन का कुत्ता वाला वीडियो… पप्पू यादव ने कर दिया ट्रोल
लॉरेंस बिश्नोई अगर सलमान खान को मारना चाहता है, तो मार दे। मेरा इसमें क्या लेना देना है। पप्पू यादव ने कहा कि सलमान को बचाना या नहीं बचाना सरकार का दायित्व है। लोग मेरी सुरक्षा की चिंता ना करें। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी मुझे धमकी दी गई, जब मैं झारखंड से वापस पूर्णिया आ रहा था। बता दें कि कुछ दिन पहले पप्पू यादव मुंबई गये थे, और उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे ज़ीशान से मुलाकात की थी। और सलमान खान को फ़ोन पर कहा था कि मैं हूं न !