जामताड़ा: भाजपा से टिकट न दिए जाने पर नाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बागी सत्यानंद झा बाटुल और वीरेंद्र मंडल सहित कुल तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है। वहीं बाटुल के नाम वापसी के बाद अब नाला विधानसभा सीट से कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं। बता दें जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से नाराज नेता के चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी ने अपने नेताओं को मनाने में कोइ कसर नहीं छोड़ी।
पार्टी के अंदर हो रही बगावत को पाटने की कोशिश में भाजपा की ओर से हिमता का प्रयास जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री सह भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा बागी नेता वीरेंद्र मंडल को मनाने जामताड़ा पहुंचे। उन्होंने वीरेंद्र मंडल के आवास पर लगभग 1 घंटे तक बातचीत की। जामताड़ा विधानसभा एवं नाला विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की वर्तमान स्थिति एवं टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच उठे विरोध पर चर्चा हुई। इसके बाद वीरेंद्र ने भी अपना नाम वापस ले लिया। वहीं अब खबर है कि नाला से भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी सत्यानंद झाा बाटुल ने भी अपना नाम वापस ले लिया है।