[Team insider] एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसा निकालते हुए दो व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा, गिरफ्तार दोनों व्यक्ति धनबाद के रहने वाले हैं। हजारीबाग के अलग अलग थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर पत्तीनुमा उपकरण का इस्तेमाल कर ग्राहकों का पैसा गलत ढंग से निकासी कर ली जा रही थी, यह लगातार शिकायत थाना में दिया जा रहा था। इस शिकायत का के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और जगह जगह पर निगरानी किया गया।
दोनों धनबाद के रहने वाले हैं
वहीं निगरानी के क्रम में बीते दिन देवांगना चौक के समीप स्थित हिटाची एटीएम से पत्तीनुमा उपकरण का इस्तेमाल कर पैसा निकालते हुए सुमन कुमार वर्मा और आदर्श वर्मा इन दो व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। यह दोनों धनबाद के रहने वाले हैं इन दोनों व्यक्तियों पर कोर्रा थाना कांड संख्या 29/22 व धारा 420/ 379/411/427/34 दर्ज किया गया है।
नगदी और मोबाइल बरामद
पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के पास से एक मोटरसाइकिल, 8 पीस पत्तीनुमा उपकरण, पेचकस, सेलोटेप, प्रीमियर, सैमसंग और वीवो कंपनी का मोबाइल और चोरी की गई 1500 रूपया जब्त किया गया। इस छापेमारी दल में कोर्रा थाना पुलिस व साइबर सेल हज़ारीबाग की टीम शामिल थी।