रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के सामने ही कांग्रेस के कार्यक्रम में, कांग्रेस के नेताओं ने, कांग्रेस पर टिकट बंटवारे में, धांधली का आरोप लगाया। काफी हो हल्ला कर के कांग्रेसियों ने अपने ही प्रदेश प्रभारी पर आरोप लगाया। नौबत इतनी खराब हो गयी कि संवाद कार्यक्रम हंगामें के बीच सम्पन्न हुआ। दरअसल पूरा मामला ये है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता संवाद कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बात करने रांची पहुंचे थे। कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता के बीच झारखंड चुनाव को लेकर चर्चा होनी थी परंतु इस दौरान नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के सामने ही विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा किया। बता दें बैठक में शामिल नेताओं ने पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया। शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ होने वाली बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर बात होनी थी।
वही इस बैठक में शामिल कांग्रेस नेता चंचल चटर्जी, सुनील सिंह, निरंजन पासवान, केदार पासवान ने टिकट बंटवारे में गड़बड़ी का आरोप लगाया। काग्रेस के वरीष्ठ लोगों पर टिकट देने में पैसे लेने का आरोप भी लगाया गया। वहीं बैठक में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोल रहे थे इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के एजेंडे जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के साथ चलने की बात कही। इस बात पर ही कांग्रेस के नेता भड़क गये। कांग्रेस नेता चंचल चटर्जी ने बैठक में कह दिया कि वह 40 साल से कांग्रेस में हैं। एक बंगाली को टिकट नहीं दिया गया। टिकट बंटवारे में पैसा चला है, इसकी जांच करायें। इसके अलावा चंचल चटर्जी ने प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर पर जुबानी हमला किया। कांग्रेस नेता सुनील सिंह ने कहा कि जो तीन-चार बार से हार रहा है, पार्टी उसे ही टिकट देती है। धनबाद में अजय दुबे 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद शहर छोड़कर चले गये थे। विधानसभा में भी उनको ही उम्मीदवार बना दिया। बता दें कांग्रेस के नेताओं में टिकट बंटवारे को लेकर अपने नेतृत्व से नाराजगी चल रही है । वहीं वेणुगोपाल के समक्ष इस मुद्दे को उठा कर नेताओं ने अपनी असंतुष्टि को राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचा दिया है।