रांचीः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा है कि दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। जिसके उपरांत 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 528 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उसमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 472 है। महिला उम्मीदवार 55 हैं और एक प्रत्याशी ट्रासजेंडर हैं। उन्होंने बताया कि कुल 528 प्रत्याशियों में से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी से 73 उम्मीदवार हैं, जिनमें 60 पुरुष और 13 महिला हैं। उसी तरह मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय झारखंड की पार्टियों ने कुल 28 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। जिनमें 23 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। दूसरे राज्यों की मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय पार्टियों ने 34 लोगों को प्रत्याशी बनाया है। उनमें 32 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। वहीं पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने कुल 136 प्रत्याशी दिये हैं। जिनमें 126 पुरुष, 9 महिलाएं और एक प्रत्याशी ट्रासजेंडर है। द्वितीय चरण के चुनाव में कुल 257 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उनमें 231 पुरुष और 26 महिलाएं शामिल हैं।