प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अकसर चुनावी मंच से कांग्रेस को घेरते रहते हैं। लेकिन पिछले दिनों उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर डायरेक्ट कांग्रेस और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान के बाद ट्वीट किए था। इसके जवाब में पहले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी पर तथ्यों के साथ हमला बोला। इसके बाद बाकी नेताओं ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। इसी बीच खबर है कि पीएम मोदी को अपना एक ट्वीट डिलीट करना पड़ा। इसी डिलीट ट्वीट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर वीडियो शेयर कर हमला बोला है।
बिहार के स्टेशनों पर उमड़ेगी यात्रियों की भीड़, छठ महापर्व को लेकर 26 और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से पवन खेड़ा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी..प्रचार मंत्री जी फिर से चुनाव मोड में आ गए हैं..जब हमारे नेताओं ने करारा जवाब दिया, उनके झूठ को बेनकाब किया, तो उनको अपना ट्वीट तक डिलीट करना पड़ा। हमारी कर्नाटक सरकार ने 52 हजार करोड़ रूपया खर्च करके पांच की पांच गारंटी को लागू किया। हिमाचल सरकार ने 10 में से 5 गारंटी लागू कर दी है, जिसमें OPS भी शामिल है। तेलंगाना सरकार भी अपना रिपोर्ट कार्ड आपको भेज रही है। लेकिन क्या हुआ आपकी गारंटियों का…???
वहीं कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी के जीवन का एक आम दिन- झूठ बोलो, रोज़ झूठ बोलो, खूब झूठ बोलो, जब पकड़े जाओ तो ट्वीट डिलीट करके भाग जाओ