नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को गया पहुंचे। यहां वे टिकारी के कमालपुर में आयोजित गोवर्धन पूजा समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्र के घमंड को तोड़ा था, उसी तरह मोदी और नीतीश की सत्ता का अहंकार तोड़ने के लिए राजद को बिहार की सत्ता में लाना है। साथ ही उन्होंने वादा किया कि राजद की सरकार बनने पर हर रक्षाबंधन पर बहनों को 1 लाख रुपए उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे।
राजद का समर्थन करने की अपील करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मैंने उप मुख्यमंत्री रहते हुए 5 लाख लोगों को नौकरी दी थी, जो देश के किसी और राज्य में देखने को नहीं मिला।’ तेजस्वी ने एनडीए पर हमला जारी रखते हुए कहा कि इस सरकार का एक इंजन अपराध में तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त है। जनता की बदहाली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार ने बिहार की जनता को तबाह कर दिया है।’
बिना नाम लिए नीतीश और बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि ‘नालंदा वाला और नागपुर वाला हमें आपस में लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हमें चेतना होगा। आपस में लड़ेंगे तो विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा।’ तेजस्वी ने यह भी कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव पर लगाए गए मुकदमों और जेल भेजने की कोशिशों से वह नहीं डरते। अगर मेरे पिता इनसे नहीं डरे, तो मैं भी इनके धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।