आज दिनांक 5 नवंबर को बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन द्वारा छठ पूजा को लेकर स्टीमर से पर्यटन घाट से लेकर कंगन घाट तक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर मौजूद रहे।
वहीं, निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि छठ पूजा हमारा सम्मान है। ऐसे में व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए हर एक पहलू पर आज निरीक्षण किया गया। सभी घाटों पर बेरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिंग रूम, स्ट्रीट लाइट, वॉच टॉवर, समेत अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।
वहीं, मंत्री ने कहा कि इस साल छठ व्रतियों की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किय गए है। नगर विकास विभाग द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत कुल 24 घाटों पर 124 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा अस्थायी कंट्रोल रूम का भी निर्माण किया गया है।
मंत्री ने कहा कि पटना नगर निगम क्षेत्र में गंगा किनारे के लगभग 102 घाट तथा करीब 45 पार्क एवं 63 तालाब शामिल है। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-प्रबंधन के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार तेज़ी से तैयारी पूरा कर लेना का निर्देश दिया गया है। वहीं, आपदा प्रबंधन की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार किसी भी तरह की आपदा की आकस्मिकता से निपटने हेतु एनडीआरएफ की 08 टीम (200 सदस्य), एसडीआरएफ की 14 टीम (56 सदस्य), 333 गोताखोर, 306 नाव/नाविक तथा सिविल डिफेंस के 168 वोलंटियर्स तैनात रहेंगे। इसके अलावा घाटों के किनारे रिवर पेट्रोलिंग भी किया जाएगा।