रांची: झारखंड चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में कुछ ही दिन शेष हैं। इसे लेकर सभी दलों ने अपनी आवाज जनता तक पहुंचाने में जोर लगा दी है। मंगलवार को ही झारखंड में बीजेपी कांग्रेस के नेताओं ने अपनी सभा की और अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की। बड़कागांव में योगी आदित्यनाथ की सभा में अवैध बांग्लादेशीयों के मुद्दे को उठाए जाने के बाद बड़कागांव से कांग्रेस विधायक और उम्मीदवार अंबा प्रसाद ने कहा, “हमारे क्षेत्र में आपको कोई बांग्लादेशी नहीं मिलेगा, चाहे आप उन्हें ढूंढ़ लें। जिस तरह से वे (बीजेपी) बोलते हैं, मैं अपने प्रतिद्वंद्वियों से कहना चाहूंगी मुझे यहां एक भी बांग्लादेशी दिखाओ। हमने कभी एक भी नहीं देखा। लेकिन वे इसे मुद्दा बना रहे हैं। वे कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए यहां उम्मीदवार खड़े करते हैं। वे खुद को जिताने के लिए दूसरे उम्मीदवारों को फंड देते हैं, ताकि दूसरे वोट बांट सकें। उन्होंने वोट बांटने के लिए 12-13 उम्मीदवार खड़े किए हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि लोग न्याय करते हैं।