पूर्णिया में खरना वाले दिन मां और 3 बच्चों का श’व घर में फंदे से लटका मिला है। मृ’तकों में रौटा थाना क्षेत्र के किलपाड़ा गांव निवासी बबीता देवी (32), बेटी रिया (8) और 2 बेटे सूरज (5), सुजीत (3) शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही रौटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। FSL टीम को मौके बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच चल रही है। घटना बैसा प्रखंड के रौटा थाना क्षेत्र के किलपाड़ा गांव की है।
पड़ोसी अलमेश रजा ने बताया कि ’10 साल पहले महिला की शादी रवि शर्मा से हुई थी। महिला का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। पति मंदिर गया था, इसी बीच महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ मिलकर खुदकुशी कर ली। पहले उसने तीनों बच्चों को फांसी लगाई। इसके बाद खुद फंदे से झूल गई। घर लौटने पर पति ने कमरे का दरवाजा बंद पाया। काफी देर बाद भी कमरे से हलचल न आने पर उसने लोहे की रॉड से गेट का ताला तोड़ा।’
रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि ‘ग्रामीणों की ओर से घटना की जानकारी मिली है। दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। पति रवि शर्मा और परिजनों की ओर से महिला के मेंटल होने की बात सामने आ रही है। इसका इलाज भी चल रहा था। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।’