पटना : श्री श्री लक्ष्मी पूजा एवं छठ पूजा समिति दूजरा देवी स्थान की तरफ से छठ व्रतियों के बीच सूप, फल, ईख, नारियल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रोफेसर रणबीर नंदन ने छठ व्रतियों के बीच सूप एवं अन्य सामग्री का वितरण किया।
इस मौके पर प्रोफेसर नंदन ने कहा कि छठ पूजा बिहार खासकर मगध क्षेत्र के लिए बड़ा ही अहम पूजा है और इसमें भगवान विष्णु के स्वरूप सूरज भगवान की एवं उनकी बहन छठी मैया की पूजा बड़े ही श्रद्धा शुद्धता और सेवा भाव से की जाती है। इसमें सहयोग करने वाले पर भी छठ मैया की कृपा बरसती है इसलिए लोगों को बढ़ चढ़कर छठ पूजा में सहयोग करना चाहिए।
छठ महापर्व : खरना पूजा के साथ 36 घंटे की निर्जला व्रत की हुई शुरुआत
इस मौके पर पूजा समिति के सदस्य सोनी निषाद ,मनोज निषाद, सतीश कुमार ,शैलेश कुमार ,छोटू कानू, मोनू कुमार, जावेद ,राजू, बिट्टू ,कन्हैया अजय गोलू राहुल बीकू हेमंत सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के लोग छठ व्रतियों को मदद कर रहे थे।