दिल्ली से पटना लौटे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने छठ गीतों को जन-जन तक पहुँचाने वाली महान गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह संयोग ही है कि जिन्होंने छठ के गीतों को दुनिया के हर घर तक पहुँचाया, उनका निधन उसी दिन हुआ जिस दिन छठ की शुरुआत हुई।
चिराग पासवान ने कहा कि यह एक ऐसा स्थान है जो कभी कोई और नहीं भर सकता। मेरे और उनके बीच पुराना रिश्ता रहा है, कुछ दिन पहले ही अस्पताल में उनसे मुलाकात भी हुई थी। यह उनके परिवार के लिए कठिन समय है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
बटेंगे तो कटेंगे… नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में बाटे जा रहे योगी के नारे वाले थैले
इसके अलावा, चिराग पासवान ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे। बिहार के उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत निश्चित है, और वे स्वयं चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।
2025 में न्युक्ति मैन तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाबे के बा… पटना में लगे पोस्टर
कनाडा में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा कि कनाडा सरकार की खालिस्तान समर्थक सोच और हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को रोकने में असफलता निंदनीय है। भारत इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं आरके सिन्हा का सीएम नीतीश द्वारा पैर छूने के विवाद पर बोलते हुए चिराग ने इसे सम्मान का प्रतीक बताया और इसे गलत दृष्टिकोण से देखने पर नाराजगी जताई।