बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को एक बार फिर हवा दे दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छठ पूजा के अवसर पर बिहार आए हैं। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जेपी नड्डा ने छठ घाटों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने जेपी नड्डा से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर डाली। तेजस्वी यादव के बयान का समर्थन VIP पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने भी किया है।
‘राहुल गांधी की हिम्मत नहीं, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करवा दे’
मुकेश सहनी ने कहा है कि हम विपक्ष में हैं। बिहार के लिए केंद्र सरकार से मांग करना हमारा काम है। देना ना देना उनका काम है लेकिन इतना तो तय है कि यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला तो तेजी गति से बिहार विकसित नहीं हो सकता।
तेजस्वी यादव की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि तेजस्वी यादव को विशेष राज्य के मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है। वह सिर्फ राज्य में आतंक फैलाएं। वहीं जदयू प्रवक्ता ने भी तेजस्वी यादव के बयान पर हमला बोला है। मनीष यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
जदयू प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को सक्षम बनाने के लिए काम कर रहे हैं। चाहे विशेष राज्य का दर्जा की मांग हो, या फिर विशेष पैकेज की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से आज बिहार को सम्मान देश ही नहीं विदेशों में भी मिल रहा है।