औरंगाबाद : झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण और बिहार की चार विधानसभा सीटों के उप चुनाव के बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया के पहाड़ी इलाके में गोबरदह गांव के पास पुलिस ने सुरक्षा बलों को विस्फोट कर उड़ाने के इरादे से प्लांटेड दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी एवं अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
बरामद प्रेशर आईईडी को पुलिस ने विस्फोट कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया। औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपाओ)-2 अमित कुमार ने मंगलवार को दोपहर प्रेसवार्ता में बताया कि झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण और बिहार के चार विधानसभा सीटों के उप चुनाव के मतदान की पूर्व संध्या पर पुलिस द्वारा अति नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन 205 के सहायक समादेष्टा अजीथ वी नायर के नेतृत्व में मदनपुर थाना के एएसआई रामचंद्र पासवान ने पुलिस और केंद्रीय बलों के संयुक्त अभियान में पचरुखिया के पहाड़ी इलाके में गोबरदह के पास जमीन में प्लांट 5-5 किलों का दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया।
साथ ही मौके से 200 मीटर कोडेक्स वायर, एक काला डंगरी, 8 मीटर लाल कपड़ा, 10 मार्कर पेन, एक बेल्ट, एक फेविकोल की बोतल तथा दवाईयां भी बरामद की गई। बरामद आईईडी बम को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया। कहा कि पुलिस ने शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बरामद कर नक्सलियों की सुरक्षा बलों को उड़ाने की एक बड़ी साजिश विफल कर दी है। उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया है।
उन्होने कहा कि नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए झारखंड की सीमा से सटे औरंगाबाद के इलाके में अभियान लगातार जारी है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को लगातार मिल रही कामयाबी से क्षेत्र में निरंतर से शांति और सौहार्द का वातावरण स्थापित हो रहा हैं।