प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल की आधारशिला रख दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सड़क और रेलवे की अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।
एम्स के साथ प्रधानमंत्री कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा 398 करोड़ की लागत से बनने वाली दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा स्थल से ही झंझारपुर और लौकहा बाजार के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रेल लाइन के चालू होने से भारत और नेपाल सीमा पर व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
वाजपेयी के शासन में बिहार को मिला था पहला एम्स… अब दूसरा दे रहे मोदी : नीतीश कुमार
इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामनाथ ठाकुर, सतीश चंद्र चौबे, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद हैं।