प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल की आधारशिला रख दी है। एम्स के साथ प्रधानमंत्री ने कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम में उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने कहा कि शारदा सिन्हा ने अद्भुत गीत के जरिए छठ पर्व को पूरी दुनिया में पहुंचाया।
दरभंगा एम्स के साथ PM मोदी ने 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज एक ही कार्यक्रम में 12 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, यह बड़ी बात है। इसमें सड़क और रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स हैं। साथ ही दरभंगा में एम्स का शिलान्यास हुआ है। इसके निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों को भी सुविधा होगी। नेपाल से आने वाले मरीज भी एम्स में इलाज करा सकेंगे। क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सबसे ज्यादा बीमारियां प्रभावित करती हैं। घर में कोई गंभीर बीमार पड़ जाए, तो पूरा परिवार संकट में आ जाता है। हम इस चिंता को समझते हैं। पहले के दौर में अस्पताल बहुत कम थे, डॉक्टरों की संख्या बहुत कम थी, दवाइयां बहुत महंगी थी, जांच का कोई ठिकाना नहीं था।
पीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारें सिर्फ वादों और दावों में उलझी रही थी। बिहार में जब तक नीतीश कुमार सरकार में नहीं आए, तब तक गरीबों की चिंता को लेकर कोई गंभीरता नहीं थी। गरीब लोगों के पास चुपचाप बीमारी सहने के अलावा कोई चारा नहीं था। ऐसी स्थिति में हमारा देश कैसे आगे बढ़ता। इसलिए पुरानी सोच और अप्रोच, दोनों को बदला गया।
वाजपेयी के शासन में बिहार को मिला था पहला एम्स… अब दूसरा दे रहे मोदी : नीतीश कुमार
इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामनाथ ठाकुर, सतीश चंद्र चौबे, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद हैं।