बिहार की चार सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। गया जिले के इमामगंज विधानसभा और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं का मतदान केंद्र पर सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। वहीं लोगों ने बताया कि हम विकास के मुद्दे को लेकर अपना वोट दे रहे हैं। गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती है। ऐसे में इसे देखते हुए अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ जिला पुलिस को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।
रांची जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र में दिन के 11 बजे तक 24.75 प्रतिशत पड़े वोट
कड़ी सुरक्षा के बीच गया की विधानसभा सीट इमामगंज में वोटिंग जारी है। इस बीच एक जगह से लोगों की नाराजगी भी देखने को मिली है। डुमरिया प्रखंड की भोकहा पंचायत के पननवां टांड़, सिवनडीह के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट का बहिष्कार किया है। लोगों ने कहा कि हम हर बार वोट देते हैं लेकिन विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। इस बार हम लोग वोट का बहिष्कार कर रह हैं।
वहीं तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जहां प्रशासन पूरी तरह से अपनी मुस्तैदी दिख रहा है, वहीं वोटिंग के दौरान धर्मपुरा गांव के एक बूथ पर दो पक्ष में वोटिंग के लिए जमकर खूनी खेल खेला गया। इस खूनी खेल में कई लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए पिरो रेफरल अस्पताल भेजा गया है। घायल शख्स ने बताया कि गांव के कुछ लोग एक पक्ष को वोट देने के लिए दबाव बना रहे थे।
मना करने पर उन लोगों ने हमला कर दिया और बहुत ही बुरे तरीके से लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पिरो एसडी पीओ केके सिंह मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। घटना के बाद धर्मपुरा बूथ पर वोटिंग जारी है। वहीं भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में आ गया है सब कुछ सामान्य है।