बिहार की तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान (Voting For By Election) हो रहा है। उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 34 फीसदी से ऊपर मतदान हो चुका है। बेलागंज में लगभग 36 परसेंट वोट गिर चुका है जबकि तरारी विधानसभा सीट पर मतदान की रफ्तार धीमी है। दोपहर एक बजे तक यहां 30.9 फीसदी वोटिंग हुई है। रामगढ़ में 34 फीसदी और सबसे अधिक इमामगंज में 38 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उपचुनाव को लेकर आयोग ने काफी तैयारी की है। दस हजार से ऊपर सुरक्षा बलों की तैनाती हुई है। सभी सीटों पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई है। तरारी, रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज के 12 लाख 2063 मतदाता 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं।
बिहार उप चुनाव : इमामगंज में एक बूथ पर वोट बहिष्कार, तरारी में वोटिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट