रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव पर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, आज के चुनाव का जो परिणाम है वह कुछ भी हो सकता है मैं जहां-जहां भी गया वहां पर सबने कहा कि हम आगे हैं। मैं यही कमना करता हूं कि अच्छे से चुनाव हो जाए और शांति से चुनाव समाप्त हो परिणाम कुछ भी हो सकता है। कल तक अपनी जीत के दावे करने वाले हिमंता आज परिणाम की चर्चा नहीं करते हुए असंमजस में दिख रहें है। बता दें हिमंता सिल्ली के विधायक व आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो के साथ बूथों पर चुनाव की स्थिति का जायजा लेत दिख रहें थ्ज्ञे इस दौरान ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बस चुनाव शांति से हो जाए परिणाम कुछ भी हो सकता है। बता दें पहले चरण के चुनाव में 43 विधानसभा सीटों पर आज 13 नवंबर को वोटिंग जारी है। दोपहर तीन बजे तक वोटिंग प्रतिशत
◆ तमाड़ – 55.28 %
◆ राँची – 44.25 %
◆ हटिया – 51.09 %
◆ कांके – 53.3 %
◆ माण्डर – 64.77 %