केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने महबूबा मुफ्ती के बयान पर पलटवार किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि महबूबा मुफ्ती कभी पाकिस्तान की बात करती है तो कभी पत्थर बाज का समर्थन करती हैं। वह आतंकवादियों के समर्थन पर बयान देती हैं। अब उनके बयान पर किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या चाहती हैं। वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव में गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि इस बार झारखंड की सत्ता बदलेगी एनडीए की सरकार बनेगी और बिहार के जिन चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं यहां पर एनडीए गठबंधन चुनाव जीतेगा।
प्रधानमंत्री द्वारा दरभंगा में एम्स बनाने की योजना के शिलान्यास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं को नीतीश कुमार ने रोजगार दिया और वह बोलते हैं कि हमने रोजगार दिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा में एम्स बनाने के हिमायती थे वह लगातार मांग भी कर रहे थे। अब जब योजना का शिलान्यास हुआ है तो तेजस्वी यादव क्रेडिट लेने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।
RJD के MLC उम्मीदवार गोपी किशन के नामांकन में पहुंचे तेजस्वी यादव… नीतीश सरकार पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि आने वाले समय में अब उन्हें हिंदुस्तान से भी दिक्कत होने लगेगी। जिसे भगवा कलर से दिक्कत है तो उसे हिंदुस्तान से भी दिक्कत होगी क्योंकि हिंदुस्तान की पहचान भगवा कलर से ही है। राहुल गांधी की चुप्पी पर पटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी एंटी हिंदुस्तानी है।
बता दें कि विधानसभा में जम्मू-कश्मीर को राज्य दर्जे के प्रस्ताव पर सियासी दंगल के बाद अब राष्ट्रविरोधी और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त सरकारी अधिकारियों व कर्मियों को सेवामुक्त किए जाने के खिलाफ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इस विषय में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वह आतंकियों और अलगाववादी गतिविधियों में संलिप्त सरकारी अधिकारियों को सेवामुक्त किए जाने की नीति की समीक्षा करें और इसके लिए समिति बनाएं।