[Team Insider] राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मंगलवार मुठभेड़ हो गयी है।अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी । जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला और फिर दो अपराधियों को दबोच लिया।
दो अपराधी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार एक इंजीनियर से रंगदारी के पैसे वसूलने अपराधी आए थे। अपराधियों के एक उग्रवादी संगठन से जुड़े होने की भी बात सामने आई है। वहीं पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधी भागने लगे। लेकिन जवानों ने दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है।
बाल बाल बचे पुलिसकर्मी
जिले के एसएसपी सुरेंद्र झा को सूचना मिली थी कि जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव के नाम पर अपराधियों द्वारा रंगदारी वसूली की जानी है। इसको लेकर पुलिस की स्पेशल टीम सादे लिबास में रातू फन कैसल पार्क के पास तैनात थी। वहीं पुलिस को देख अपराधी फायरिंग करने लगे। जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई। हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधी भागने लगे। जिसका पीछा पुलिस की टीम करने लगी। इस दौरान अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई। जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बचे। इस दौरान लगभग साढ़े तीन किलोमीटर तक खेत मे अपराधियों को दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा। साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है।
गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर रंगदारी वसूलने