रांची: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में गिरफ्तार एक महिला समेत 4 आरोपियों को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। बता दें इन गिरफ्तार आरोपियों में बांग्लादेशी नागरिक रानी मंडल, समीर चौधरी हैं, जबकि भारतीय नागरिक पिंटू हलधर और पिंकी बसु मुखर्जी है। कोर्ट में पेशी के बाद सभी आरोपियों को सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि बीते मंगलवार 12 नवंबर को झारखंड और पश्चिम बंगाल के 17 ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद इन सभी आरोपियों को ईडी ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। इडी के द्वारा पश्चिम बंगाल के कोर्ट में इन्हें पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर सभी को रांची लाया गया है। वहीं इस छापेमारी के दौरान इडी को इनके ठिकाने से फर्जी आधार, फर्जी पासपोर्ट, अवैध हथियार समेत कई अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी और गहने ईडी ने बरामद किया है मानव तस्करी का इन सभी पर आरोप है। बताते चलें कि बरियातू थाना में दर्ज प्राथमिकी को ईडी ने टेकओवर कर कार्रवाई की है।
Bihar SIR: तेजस्वी यादव के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग से 65 लाख हटाए गए वोटर्स की डिटेल मांगी..
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि वह विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive...