बिहार के बक्सर जिले में सामूहिक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दू समाज के बीच अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है, जहां गंगा नदी में ले जाकर महिलाओं के मांग से सिन्दूर पादरी ने धोया।
बिहार की ये महिला दारोगा तो घूसखोरी में चैम्पियन निकली… ऑन कैमरा लेने-देने की बात करने लगी
मामला सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव की है जहां जहां 50 से ज्यादा महिलाओं को पादरी इसाई धर्म अपनाने के लिए गंगा नदी के तट पर ले गया और सुहागिन महिलाओं के मांग को गंगा जल से खुद अपने हाथों से धोया और मांग से सिन्दूर हटाने के बाद पादरी ने महिलाओं को गंगा में डूबकी लगाई। इसी तरह पुरुषों को भी पादरी ने गंगा में डूबकी लगवाई।
हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों के मुताबिक सिमरी प्रखंड इलाके के नागपुर गंगा घाट पर 60 से 70 लोगों को एक साथ स्नान कराते हुए महिलाओं के सिंदूर को अपने हाथों से धोकर धर्म परिवर्तन कर प्रभु यीशु का लॉकेट पहनाया जा रहा है। इलाके में सामूहिक धर्मांतरण बेरोकटोक जारी है। सोशल मीडिया पर पादरी का सिन्दूर धोते वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पादरी को हिरासत में लिया और जिससे पूछताछ की जा रही है। बक्सर SP ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला क्लियर हो पाएगा। वही इलाके के लोग पादरी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।