कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए पटना आने वालों में सबसे ज्यादा भीड़ ग्रामीण क्षेत्र की महिला श्रद्धालुओं की हैं। सुबह से ही श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए राजधानी पटना पहुंचने लगे हैं। कई लोग तो गंगा स्नान को लेकर गुरुवार की दोपहर में ही अपने घर से निकल गए थे। इसका सबसे अधिक असर पटना में ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ रहा है। पटना-दीघा एलिवेटेड रोड पर भीषण जाम लग गया है। गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है।
बता दें कि पटना में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। इसको देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, शव वाहन और इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर सभी के लिए यह व्यवस्था बनी रहेगी। लोगों की सुविधा के लिए 18 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई। शहर के 8 अस्पताल AIIMS, PMCH, अरविंद हॉस्पिटल, तारा हॉस्पिटल, उदय हॉस्पिटल, उदय नारायण हॉस्पिटल, कुर्जी और बीएम मंडल हॉस्पिटल को अलर्ट मोड में रखा गया है।
बिहार में फिर जहरीली शराब से मौत ! कई के आंख की रौशनी गई
गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक से पूरब गायघाट तक वाहनों की नो एंट्री है। सभी इंट्री प्वाइंट बंद रहेगा। पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज ग्राउंड में श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक रास्ता बंद रहेगा। अशोक राजपथ से गांधी मैदान की ओर गाड़ियों की नो एंट्री है। गांधी मैदान से गायघाट, अशोक राजपथ की ओर जाने वाली गाड़ियां एग्जीबिशन रोड होते हुए राजेन्द्रनगर पुल, बहादुरपुर गुमटी से बाइपास और अगमकुआं से बाइपास थाना तक जाएगी।