पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन में दूसरी बार बिहार दौरे पर हैं। आज यानी शुक्रवार को वो जमुई पहुंचे हैं। पीएम जमुई के खैरा ब्लॉक के बल्लोपुर में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। यह भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत है। प्रधानमंत्री मोदी आज भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे।
पटना-दीघा एलिवेटेड रोड पर लगा भीषण जाम… कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में उमड़ा जनसैलाब
जमुई के खैरा ब्लॉक के बल्लोपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वह 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी के जमुई में होने वाले कार्यक्रम से देश भर के 100 जिलों से लोग सीधे तौर पर लाइव जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री से संवाद कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम-जनमन) के तहत निर्मित 11,000 आवासों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे। वह आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए पीएम-जनमन के तहत शुरू की गई 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेगुआ) के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा देने और आजीविका सृजन में सहायता के लिए 300 वन धन विकास केंद्रों (वीडीवीके) का उद्घाटन करेंगे और आदिवासी छात्रों के लिए समर्पित लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत वाले 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे।
बिहार में फिर जहरीली शराब से मौत ! कई के आंख की रौशनी गई
पीएम मोदी की जमुई सभा में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जुएल ओरांव, जीतनराम मांझी समेत अन्य नेता के मौजूद हैं। पीएम मोदी की सभा मेें आसपास के जिलों और झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। बता दें कि इस सप्ताह पीएम का यह दूसरा बिहार दौरा है। दो दिन पहले ही उन्होंने दरभंगा में एम्स समेत सड़क एवं रेलवे की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया था।