प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई सभा में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर विशेष सिक्के और डाक टिकट का अनावरण किया। डाक विभाग द्वारा 5 रुपये का डाक टिकट जारी किया गया है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए 6640 करोड़ की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण रिमोट का बटन दबाकर किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। जमुई जिले के बल्लोपुर गांव में वे बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। पीएम-जनमन के तहत बनाए गए 11 हजार जनजाति आवासों के गृह प्रवेश में भी वर्चुअली हिस्सा लिया। इसके अलावा देश भर में 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन किया गया। पीएम मोदी के जमुई कार्यक्रम से देश भर के 100 जिलों से लोग सीधे तौर पर लाइव जुड़े हैं।
पीएम मोदी के सामने फिर बोले सीएम नीतीश- बीच में गलती हुई, अब इधर-उधर नहीं करेंगे
पीएम मोदी की जमुई सभा में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जुएल ओरांव, जीतनराम मांझी समेत अन्य नेता के मौजूद हैं। पीएम मोदी की सभा मेें आसपास के जिलों और झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।