[Team insider] अब बिहार में हेलिकॉप्टर से शराब कारोबारियों पर प्रहार होगा। नीतीश सरकार ने शराबबंदी सफल बनाने को लेकर हेलिकॉप्टर को उतार दिया है। मंगलवार से इसकी शुरूआत भी हो गई है। कुछ दिन पहले से ड्रोन से शराब की निगरानी की जा रही थी। इसमें सफलता मिलते देख नीतीश सरकार ने इस काम में हेलिकॉप्टर की सेवा लेने का निर्णय लिया। चार सीटर हेलिकॉप्टर को इस काम में लगा दिया गया है।
मद्य निषेध विभाग के अधिकारी सवार होकर उड़ान भरे
मद्य निषेध विभाग ने शराबबंदी की सूचना इकट्ठा करने के लिए चार सीटर हेलिकॉप्टर मंगाया है। आज से उस हेलिकॉप्टर को शराब खोजने के काम में लगा दिया गया है। हेललिकॉप्टर में मद्य निषेध विभाग के अधिकारी सवार होकर उड़ान भरे और शराब की खोज की। तस्वीर देख टीम ने तत्काल वहां के एसपी-डीएम को इसकी जानकारी दी। खबर है कि आज मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर से लौटने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर को देखा।