रांची: फेज 2 के चुनाव से पहले हुआ बड़ा सियासी उलटफेर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े निर्दलीय निरंजन राय के बीजेपी में शामिल होने की सूचना है। इतना ही नहीं बल्कि बाबूलाल की जीत सुनिश्चित करने हेतु हिमंता बिस्वा सरमा निरंजन राय से मिलने उनके आवास पहुंचे साथ ही खबर आई कि आज, गृह मंत्री अमित शाह की आज राजधनवार में होने वाली सभा में निरंजन राय बीजेपी की सदस्यता लेंगे। बताया जा रहा है कि निरंजन राय के पीछे हटने से बीजेपी को बड़ी राहत मिली है। वहीं निरंजन राय अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को देंगे। इसे लेकर निरंजन राय के पैतृक आवास में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा एवं गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे पहुंचें हैं।
उनके आवास पर निरंजन राय ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। यहां निरंजन राय के साथ बैठक चल रही है। दोनों नेता निरंजन को मनाने पहुंचे हैं। बाबूलाल मरांडी के लिए निरंजन को मनाया जा रहा है। मालूम हो कि धनवार विधानसभा सीट ऐसी सीट है, जिस पर सबकी निगाहें हैं। चूंकि इस सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उम्मीदवार हैं, इसलिए यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है। वहीं, बाबूलाल के करीबी माने जाने वाले निरंजन राय ने इस सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया, जिससे भाजपा की परेशानी बढ़ गई थी। निरंजन संवेदक होने के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं और इसलिए क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है। बता दें, भूमिहार जाति से आने वाले निरंजन की लोकप्रियता को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि उनकी उम्मीदवारी से भाजपा को सीधा नुकसान होगा। वहीं अब खबर है कि निरंजन राय अपना नामांकन वापस लेने को राजी हो गए हैं। इसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के साथ जमामो मंदिर में पूजा-अर्चना की । तत्पश्चात निरंजन राय सांसद निशिकांत दुबे और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा को छोड़ने हेलीपैड पर गए तो निरंजन राय को दोनों ने अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठा लिया और लेकर चले गए। इस मामले में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि निरंजन राय भाजपा के थे और बीजेपी में ही रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने कहा कि सकारात्मक बातचीत हुई है, शीघ्र ही शुभ सूचना मिलेगी।