महाराष्ट्र: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे में 10 बच्चों की मौत के बाद सियासत जारी है। झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना पर शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बहुत ही हृदयविदारक और दुखद घटना है। ये बहुत शर्मनाक है कि आज के समय में भी हम स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंचा पा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि ये उसी राज्य में है जहां बटोगे तो कटोगे की राजनीति सुनने को मिलती है। मैं अब योगी आदित्यनाथ जी से कहना चाहूंगी की सरकार चलाओगे तो बच्चों को बचा पाओगे। पूरे देश में प्रचार चल रहा है लोगों को बांटने काटने और लुटने का काम चल रहा है। जहां बात प्रशासन और सुधार की आती है वहीं पर ये फिसड्डी पाए जाते हैं। जिन परिवारों ने अपना बच्चा खोया है मैं उनको अपनी संवेदनाएं प्रकट करना चाहती हूं।
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 10 नवजात शिशुओं का झांसी के अस्पताल में झुलस जाने की घटना मानवता को शर्मसार करता है। इसी अस्पताल को इसी वॉर्ड पर खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। मैं सोचकर शर्मिंदा हूं कि जिस प्रदेश के 10 बच्चे जलकर राख हो गए उस प्रदेश के मुख्यमंत्री कुछ ही घंटे बाद प्रयागराज में चुनावी सभा कर रहे हैं। इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।”
बिहार में जहरीली शराब से हो रही है मौत… कांग्रेस ने कहा- इस्तीफा दें नीतीश कुमार
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा UP के झांसी में दर्दनाक घटना हुई है। 10 बच्चों की जान चली गई और कई बच्चे ऐसे हैं जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। यह वही वार्ड है जिसका कुछ महीने पहले यह कह कर उद्घाटन किया गया कि ये वर्ल्ड क्लास वार्ड तैयार किया गया है। पता चला है कि आग बुझाने वाले यंत्र भी पिछले कुछ सालों से बंद पड़े थे, काम नहीं कर रहे थे। ये एक बहुत बड़ी लापरवाही है और इससे यह साफ हो जाता है कि UP में लोगों की जान के साथ कैसे खिलवाड़ किया जा रहा है। UP सरकार को इस पूरी घटना की जाँच करवानी चाहिए। हाईकोर्ट की मॉनीटरिंग में यह जाँच होनी चाहिए ताकि निष्पक्ष जाँच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।