- यूपी चौथे चरण का मतदान, 9 जिलों की 59 सीटों के लिए डाले जा रहे वोट। सुबह 7 बजे से हो रहा मतदान। उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने डाला वोट
- मुख्यमंत्री आज जमुई में समाज सुधार यात्रा में पहुंचेंगे। 4 जिलों की 1500 जीविका दीदियों को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होगी सीएम की सभा
- लालू के खिलाफ ईडी कर सकती है जांच। डोरंडा केस में ईडी और बढ़ा सकती है राजद सुप्रीमो की मुश्किलें। घोटाले में 5 साल की मिली है सजा।
- 42 हजार प्राइमरी शिक्षकों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र। 6 सेट में बांटेंगे जाएंगे नियुक्त पत्र। प्रारंभिक स्कूलों के लिए 90762 पदों पर होनी है भर्ती। अब तक 42 हजार अभ्यर्थी चयनित।
- राष्ट्रपति बनने की बात को सीएम नीतीश ने नाकारा। बोले-मेरे दिमाग में इन सब बारे में कोई आइडिया नहीं।
- हेलीकॉप्टर से शराब की खोज पर बवाल। सरकार को शराबबंदी पर लगातार घेर रहा विपक्ष। बेंगलुरू से चार सीटर ड्रोन युक्त आया है हेलीकॉप्टर।
- तेजप्रताप बोले-लालू बनेंगे प्रधानमंत्री। नीतीश राष्ट्रपति तो लालू प्रधानमंत्री पर नेताओं की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही।
- विधानसभा स्पीकर बोले-विधायिका की उपेक्षा सही नहीं। लोकसभा की तर्ज पर बिहार में भी होगा उत्कृष्ट सदस्य का चयन।
- बेल्ट्रॉन की फर्जी वेबसाइट बनाकर निकाला नौकरी के लिए विज्ञापन। पटना के शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई। पुलिस जांच के लिए ले रही साइबर सेल की मदद