बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शनिवार को अपने पति फहद अहमद के साथ मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात की। फहद अहमद एनसीपी (शरद पवार) के टिकट पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों ने मौलाना सज्जाद नोमानी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मौलाना के साथ फोटो के साथ फहाद ने लिखा, “जनाब हज़रत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की ख़िदमत में हाज़िर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाज़ा।”
अब इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर अभिनेत्री की काफी आलोचना हो रही है। तस्वीरों में स्वरा को पेस्टल रंग का सलवार सूट पहने देखा जा सकता है, उन्होंने अपना सिर दुपट्टे से ढका हुआ है।
महाराष्ट्र चुनाव : प्रचार के दौरान बीच में ही भाषण छोड़कर भागे एक्टर गोविंदा… जानिए वजह
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “अल्ट्रा फेमिनिस्ट स्वरा भास्कर को देवबंदी तालिबान समर्थक कट्टरपंथी मौलाना सज्जाद नोमानी से आशीर्वाद मिला, जो अक्सर माता-पिता को बेटियों को “काफिर” बनने से रोकने के लिए शिक्षण संस्थानों में भेजने से बचने का उपदेश देते थे। वह खुले तौर पर अंतर-धार्मिक (पुरुष लड़की से एच लड़का) विवाह के खिलाफ बोलते हैं।”
बता दें कि स्वरा और फहाद की शादी फरवरी 2023 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी। उसी साल दोनों की एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम राबिया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। , फहद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी (शरद पवार) के टिकट पर अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एनसीपी की सना मलिक के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। वह पहले समाजवादी पार्टी का हिस्सा थे और इसकी युवा इकाई समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष थे।