रेलवे द्वारा उन्नयन एवं परिचालन सुगमता के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के चौरी चौरा-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के बीच ऑटोमैटिक सिगनलिंग के लिए एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेनों का चौरा चौरी और गौरी बाजार स्टेशनों पर दिया गया ठहराव समाप्त किया गया है।
ट्रेन नंबर-15080 एवं 15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस, 05095 एवं 05096 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्पेशल, 05039 एवं 05040 नरकटियागंज-बढ़नी-नरकटियागंज स्पेशल, 05449 एवं 05450 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्पेशल एवं 05498 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्पेशल रद्द रहेगी। 19 एवं 20 नवम्बर को ट्रेन नंबर-05497 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट रद्द रहेगी।
18 नवम्बर को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन नंबर-02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन, लालगढ़़ से खुलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-आसाम एक्सप्रेस, गोमतीनगर से खुलने वाली 05741 गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल, उदयपुर से खुलने वाली 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस, सरहिंद से खुलने वाली 04526 सरहिंद-सहरसा स्पेशल एवं नई दिल्ली से खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल। 19 नवम्बर लखनऊ से खुलने वाली तथा 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस तथा गोमतीनगर से खुलने वाली 05737 गोमतीनगर-कटिहार स्पेशल।
18 नवम्बर को बरौनी से खुलने वाली ट्रेन नंबर- 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल, कटिहार से खुलने वाली 05738 कटिहार-गोमतीनगर स्पेशल, जयनगर से खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ से खुलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस तथा दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
19 नवम्बर को बरौनी से खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरंभगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस तथा न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
ट्रेन नंबर- 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस, 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 15027 सम्बरलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, 15028 गोरखपुर-सम्बरलपुर मौर्य एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस तथा 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस। ट्रेन नंबर- 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 15027 सम्बरलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस तथा 15028 गोरखपुर-सम्बरलपुर मौर्य एक्सप्रेस।