भोजपुर में रविवार को ITBP एक जवान का शव पेड़ से लटका मिला है। वह कर्नाटक के बेलगाम में पोस्टेड था। मृतक जवान की पहचान गंगहर गांव वार्ड नंबर 10 निवासी इंद्र कुमार राम का बेटे गौतम के रूप में हुई है। वह 13 नवंबर से ही ट्रेनिंग सेंटर से बिना कोई सूचना के गायब था।
परिजनों ने बताया कि गांव कब आया, यह किसी को पता नहीं है। पैसे को लेकर किसी ने उसे ब्लैकमेल किया था। इसी वजह से वो डिप्रेशन में चल रहा था। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव की है। मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
सुसाइड नोट में लिखा है- मैं गौतम अपने होश हवास में ये लिख रहा हूं कि मैं आत्महत्या अपनी मर्जी से कर रहा हूं। किसी के दबाव में आकर नहीं कर रहा हूं। इसमें मेरे माता-पिता, भाई से सवाल पूछकर पुलिस परेशान न करे। आप से यही गुजारिश है सर जी। भाई मैं जा रहा हूं दुनिया छोड़ के, आप दोनों माता-पिता का ख्याल रखना…भाई प्लीज।
मृतक जवान के पिता इंद्र कुमार राम ने बताया, ‘हम दिल्ली के एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। 8 नवंबर को गौतम ने मुझे फोन किया और कहा 24 हजार रुपए भेज दीजिए। बहुत जरूरी है। इसके अलावे उसने कई रिश्तेदारों से भी उसी दिन फोन कर पैसे मांगे थे। करीब लाखों रुपए मांगे थे। 9 नवंबर को मैंने कर्नाटक के किसी मुकेश नामक व्यक्ति के खाते पर 24 हजार रुपए भेज दिए थे।’
इंद्र कुमार राम ने बताया, ‘गौतम से मेरी आखिरी बात 11 नवंबर को हुई थी। इसके बाद किसी भी घरवालों से गौतम की बात नहीं हुई है। 11 नवंबर के बाद से उसका नंबर बंद बता रहा था। 11 नवंबर को ही अचानक गौतम के चचेरे दादा का देहांत हो गया। इसकी वजह से 11 नवंबर को दिल्ली से भोजपुर पहुंचे।’ ग्रामीण महिलाओं ने शव को पेड़ से लटका देखा तो सूचना दी। फिर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जवान बेंगलुरु के बेलगाम स्थित अपने ट्रेनिंग सेंटर से 13 नवंबर से बिना कोई इन्फॉर्मेशन के लापता था। इसको लेकर ITBP विभाग के अधिकारियों ने वहां के स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया जाता है कि मृतक जवान अपने 3 भाइयों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां उर्मिला देवी और 2 भाई रंजीत कुमार राम और बजरंगी कुमार राम है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है।